दुनिया भर के इंटरनेट यूजर्स को सोमवार यानी 9 जुलाई का दिन परेशानी में डाल सकता है। इस दिन इंटरनेट सर्विस ठप हो सकती है। तमाम वेबसाइट्स और ब्लॉग्स इसकी चेतावनी दे रहे हैं। DNS चेंजर वायरस दुनिया भर के करीब 2.5 लाख कंप्यूटर्स को जद में ले चुका है। अच्छी बात यह है कि आप इस वायरस को अपने कंप्यूटर से हटा सकते हैं। तो सोमवार को आपका इंटरनेट ठप न हो इसके लिए क्या करना है आइए आपको बताते हैं ...
कैसे बच सकते हैं आप
अपने कंप्यूटर में यह वायरस चेक करें: आपके कंप्यूटर में यह खतरनाक वायरस है या नहीं, इसका पता आप कुछ सेंकड्स में लगा सकते हैं। वेबसाइट www.dns-ok.ca/ पर जाएं और पेज के सबसे नीचे I Agree पर क्लिक करें। अब जो पेज खुलेगा, उसमें अगर हरे रंग का बैनर दिख रहा है, तो खुश हो जाइए। हरे रंग के बैनर का मतलब है कि आपके कंप्यूटर में यह वायरस नहीं है।
वायरस के बारे में एफबीआई की जानकारी के लिए क्लिक करें
अगर लाल रंग के बैनर के साथ यह संदेश लिखा आता है कि आपके कंप्यूटर में वायरस है, तो भी आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आप इसे आसानी से स्कैन करके हटा सकते हैं।
वायरस चेक करने का दूसरा तरीका: आपके कंप्यूटर में यह वायरस है या नहीं, इसे आप मैन्युअली भी चेक कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ करते हैं तो Start menu पर क्लिक करें। Run पर क्लिक करें। वहां cmd.exe टाइप करके इंटर दबाएं। अब जो काले रंग की कमांड विंडो खुले, उसमें ipconfig /all टाइप करके इंटर दबाएं। वहां जो जानकारी आए उसमें देखिए कि आपके कंप्यूटर का आईपी अड्रेस और डीएनएस सर्वर नीचे दिए गए नंबरों से मेल खाता है या नहीं। अगर यह नीचे दिए गए नंबरों की सीरीज से मेल खाता है तो आपके कंप्यूटर में वायरस है।
ऐपल यूज़ करते हैं तो System Preferences पर जाएं। Network सिलेक्ट करें। connection used for internet access (ज्यादातर AirPort or ethernet) पर क्लिक करें। Advanced पर क्लिक करें। DNS tab पर क्लिक करें।
वायरस वाले कंप्यूटरों के आईपी और डीएनएस सर्वर नंबर्स
85.255.112.0 से 85.255.127.25
67.210.0.0 से 67.210.15.255
93.188.160.0 से 93.188.167.255
77.67.83.0 से 77.67.83.255
213.109.64.0 से 213.109.79.255
64.28.176.0 से 64.28.191.255
कंप्यूटर में वायरस है तो क्या करें
इस वायरस को हटाने के लिए कई उपाय इंटरनेट पर मौजूद हैं। फ्री वायरस स्कैन ऐंड रिमूवल सॉफ्टवेयर्स के लिए www.dcwg.org/fix/ पर जा सकते हैं। लेकिन इससे पहले अपने जरूरी डेटा का बैकअप ले लें और वायरस मिलने पर किसी अच्छे कंप्यूटर प्रफेशनल से भी सलाह लें।
COURTESY: नवभारतटाइम्स.कॉम, 7 Jul 2012, 1418 hrs IST
http://navbharattimes.indiatimes.com/last-chance-to-remove-dnschanger-virus-before-web-access-is-cut/articleshow/14730033.cms
कैसे बच सकते हैं आप
अपने कंप्यूटर में यह वायरस चेक करें: आपके कंप्यूटर में यह खतरनाक वायरस है या नहीं, इसका पता आप कुछ सेंकड्स में लगा सकते हैं। वेबसाइट www.dns-ok.ca/ पर जाएं और पेज के सबसे नीचे I Agree पर क्लिक करें। अब जो पेज खुलेगा, उसमें अगर हरे रंग का बैनर दिख रहा है, तो खुश हो जाइए। हरे रंग के बैनर का मतलब है कि आपके कंप्यूटर में यह वायरस नहीं है।
वायरस के बारे में एफबीआई की जानकारी के लिए क्लिक करें
अगर लाल रंग के बैनर के साथ यह संदेश लिखा आता है कि आपके कंप्यूटर में वायरस है, तो भी आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आप इसे आसानी से स्कैन करके हटा सकते हैं।
वायरस चेक करने का दूसरा तरीका: आपके कंप्यूटर में यह वायरस है या नहीं, इसे आप मैन्युअली भी चेक कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ करते हैं तो Start menu पर क्लिक करें। Run पर क्लिक करें। वहां cmd.exe टाइप करके इंटर दबाएं। अब जो काले रंग की कमांड विंडो खुले, उसमें ipconfig /all टाइप करके इंटर दबाएं। वहां जो जानकारी आए उसमें देखिए कि आपके कंप्यूटर का आईपी अड्रेस और डीएनएस सर्वर नीचे दिए गए नंबरों से मेल खाता है या नहीं। अगर यह नीचे दिए गए नंबरों की सीरीज से मेल खाता है तो आपके कंप्यूटर में वायरस है।
ऐपल यूज़ करते हैं तो System Preferences पर जाएं। Network सिलेक्ट करें। connection used for internet access (ज्यादातर AirPort or ethernet) पर क्लिक करें। Advanced पर क्लिक करें। DNS tab पर क्लिक करें।
वायरस वाले कंप्यूटरों के आईपी और डीएनएस सर्वर नंबर्स
85.255.112.0 से 85.255.127.25
67.210.0.0 से 67.210.15.255
93.188.160.0 से 93.188.167.255
77.67.83.0 से 77.67.83.255
213.109.64.0 से 213.109.79.255
64.28.176.0 से 64.28.191.255
कंप्यूटर में वायरस है तो क्या करें
इस वायरस को हटाने के लिए कई उपाय इंटरनेट पर मौजूद हैं। फ्री वायरस स्कैन ऐंड रिमूवल सॉफ्टवेयर्स के लिए www.dcwg.org/fix/ पर जा सकते हैं। लेकिन इससे पहले अपने जरूरी डेटा का बैकअप ले लें और वायरस मिलने पर किसी अच्छे कंप्यूटर प्रफेशनल से भी सलाह लें।
COURTESY: नवभारतटाइम्स.कॉम, 7 Jul 2012, 1418 hrs IST
http://navbharattimes.indiatimes.com/last-chance-to-remove-dnschanger-virus-before-web-access-is-cut/articleshow/14730033.cms
Comments
Post a Comment