सट्टाबाजार में भाजपा की लहर – 60 हजार करोड़ लगे सट्टे में

सट्‌टा बाजार में अब भी भाजपा की ही लहर जारी है। जबसे सट्टा बाजार में लोकसभा चुनावों को लेकर भाव खुले हैं, तबसे भाजपा और एनडीए को लेकर ही उत्साह देखा जा रहा है। अभी भी भाजपा को लेकर सट्टाबाजार आश्वस्त है कि उसे ही सरकार बनाने का मौका मिलने जा रहा है। सटोरियों का मानना है कि लोकसभा चुनावों में 200 से 240 सीटें तो भाजपा ले ही लेगी। यही कारण है कि कांग्रेस को 50 सीटों पर ही सट्टाबाजार समेट रहा है। सटोरियों ने प्रधानमंत्री पद के लिए भी नरेंद्र मोदी को ही सबसे ऊपर रखा है। उनका भाव सबसे कम है। अब तक 60 हजार करोड़ रुपए का सट्टा बाजार में लग चुका है। सट्टा बाजार सूत्रों को कहना है कि 3 चरण का मतदान अभी बाकी है। बाकी बचे तीनों चरण पूरे होने तक ये आंकड़ा 90 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद सट्टा बाजार कर रहा है।

मजेदार बात ये है कि आईपीएल क्रिकेट सट्टा भी जोरों पर है, फिर भी लोकसभा चुनावों का सट्टा खूब चल रहा है। खूब अच्छी रकम चुनावी सट्टे पर लगने के कारण सटोरियों में खासा उत्साह बना हुआ है। सटोरियों का कहना है कि मानसून का सट्टा 15 मई के बाद खुलने की उम्मीद है। क्रिकेट और चुनावों के वलण (पैसों के लेन-देन) में कोई गड़बड़ी नहीं हुई तो मानसून सट्टे में भी पंटर अच्छी रकम लगाएंगे, ये उम्मीद सट्टाबाजार कर रहा है।

सब जानते ही हैं कि सरकार बनाने के लिए 272 सासंदों का चुन कर आना जरूरी है। पता चला है कि सटोरियों ने भाजपा को कम से कम 200 सीटों पर विजय प्राप्त होने के लिए जो भाव खोला है, उससे साफ है कि भाजपा ही इस बार बुकियों, सटोरियों, पंटरों को मालामाल करने वाली है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के लिए पैसे कम लग रहे हैं। एक सटोरियों का कहना है कि चूंकि सट्टा बाजार में सबसे अधिक कारोबार गुजराती और मारवाड़ी ही करते हैं, इसके चलते भी सट्टा बाजार में भाजपा की लहर कुछ अधिक ही दिख रही है। इसके ठीक उलट कुछ सट्टेबाजों का कहना है कि सट्टाबाजार किसी जाति, समाज या कौम के चक्कर में नहीं चलता है। यहां हजारों करोड़ रुपए दांव पर लगे होते हैं, सट्टाबाजार पूरी तरह से व्यावसायिक तौर पर काम करता है।

आप की हालत खस्ता
सट्टाबाजार में शुरू से ही 'आप' की स्थिति बड़ी डांवाडोल दिख रही है। पहले तो फिर भी आप को 8 सीटों तक पहुंचा रहा था सट्ट्बाजार लेकिन अब उसे महज 5 अधिकतम सीटों तक ही समेट दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन देख कर पहले तो सटोरियों ने अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने वाले दिन तो अनौपचारिक रूप से मान लिया था कि आप लोकसभा चुनावों में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। तब यह अनुमान सट्टा बाजार ने लगाया था कि 25 से 30 सांसद तो चुन कर लोकसभा में चले ही जाएंगे। अब बाजी पूरी तरह से पलट चुकि है।

मुंबई में कौन?
मुंबई की 6 सीटों के लिए मचे घमासान को लेकर भी सट्टाबाजार बड़ा ही रोचक मामला दिखा रहा है। एक तरफ जहां कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा की जीत सटोरियों ने तय मान ली है, वहीं कांग्रेस के संजय निरुपम की हार तय मान रही है। भाजपा के गोपाल शेट्टी की जीत तय मानी जा रही है तो कांग्रेस के गुरुदास कामत को भी सट्टाबाजार जीता हुआ मान कर चल रहा है। उनके भावों की सूची देखने पर सब साफ हो जाता है। कांग्रेस की प्रिया दत्त और भाजपा पूनम महाजन की जीत को लेकर अभी सट्टाबाजार पूरी तरह आश्वस्त नहीं है, इसके चलते दोनों को समान भाव पर रखा है। शिवसेना के राहुल शेवाले को भी जीत के करीब माना जा रहा है। भाजपा की घोटाला समिति के अध्यक्ष किरीट सोमैया को भी जीत का हकदार सट्टाबाजार में माना जा रहा है।


कहां-कहां है जोर सट्टे का
इस बार चुनाव सट्टे में मुंबई और दिल्ली से तो अच्छा कारोबार हो ही रहा है, मध्यम दर्जे के शहरों जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, इंदौर, भोपाल, कानपुर, लखनऊ, हैदराबाद, पानीपत, नागपुर, अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, पटना, पुणे से भी अच्छे सौदे आ रहे हैं। खाड़ी देशों में दुबई, शारजाह, कुवैत, ओमान जैसे देशों के अलावा चीन, अमेरिका, यूरोप से भी लोग पैसे लगा रहे हैं। क्रिकेट में जिस तरह पाकिस्तान से अच्छा सट्टा खेला जाता है, उसी उत्साह के साथ लोकसभा चुनावों पर सट्टा नहीं खेला जा रहा है।

बॉक्स 
भाजपा को मिलने वाली सीटें और भाव
सीट भाव
200 8 पैसे
210 19 पैसे
220 47 पैसे
230 67 पैसे
240 92 पैसे
245 1.05 रुपए
250 1.45 रुपए

कांग्रेस को मिलने वाली सीटें और भाव
सीट भाव
50 22 पैसे
55 42 पैसे
60 67 पैसे
70 1.15 रुपए

आप को मिलने वाली सीटें और भाव
सीट भाव
1 - 57 पैसे
2 1.55 रुपए
3 3.5 रुपए
4 5.5 रुपए
5 10 रुपए

गुजरात में भाजपा की सीटों पर भाव
सीट भाव
18 18 पैसे
19 42 पैसे
20 82 पैसे
21 1.40 रुपए

उत्तरप्रदेश में भाजपा की सीटों पर भाव
सीट भाव
45 16 पैसे
47 32 पैसे
48 52 पैसे
50 82 पैसे
51 1.22 रुपए
52 1.80 रुपए

नरेंद्र मोदी की मतों के अंतर से जीत का भाव
बड़ौदा सीट पर
मतों का अंतर भाव
25 हजार 17 पैसे
50 हजार 38 पैसे
75 हजार 67 पैसे
1 लाख 1 रुपया

वाराणसी सीट पर
मतों का अंतर भाव
25 हजार 11 पैसे
50 हजार 27 पैसे
75 हजार 42 पैसे
1 लाख 1 रुपया

प्रधानमंत्री पद पर जीत का भाव
दावेदार – भाव
नरेंद्र मोदी – 17 पैसे
राहुल गांधी 10.5 रुपए
मुलायम सिंह 18 रुपए
मायावती 27 रुपए
जयललिता 40 रुपए
ममता बनर्जी 50 रुपए
अरविंद केजरीवाल 1,000 रुपए

मुंबई में उम्मीदवारों की जीत हार
उम्मीदवार भाव
गोपाल शेट्टी 45 पैसे
संजय निरूपम 2 रुपए
गुरुदास कामत 80 पैसे
गजानन किर्तीकर 1 रुपए
पूनम महाजन 75 पैसे
प्रिया दत्त 1.20 रुपए
एकनाथ गायकवाड़ 90 पैसे
विनोद शेलार 90 पैसे
मिलिंद देवड़ा 80 पैसे
किरीट सोमैय्या 52 पैसे

संजय दीना पाटिल 1.75 रुपए

Comments