· सवा लाख करोड़ रुपए का सट्टा होगा विश्व कप में
· भारत-पाक मैच पर लगेगा सबसे अधिक सट्टा
· फाईनल मैच पर लगेगी 10 हजार करोड़ रुपए की रकम
· पुलिस – खुफिया एजंसियों से बचने के लिए बुकी मुंबई के बाहर
विवेक अग्रवाल
मुंबई, 12 फरवरी 2015
भारत में क्रिकेट एक तरह से महज जुनून ही नहीं
बल्कि उन्माद की तरह है, यहां के क्रिकेट प्रशंसकों की अफीम है, उनके लिए धर्म की
तरह बन चला है, वहीं इस पर अवैध रुपए होने वाला जुआ भी नई ऊंचाई छू रहा है। इस
विश्व कम में लगभग सवा लाख करोड़ रुपए का सट्टा लगने का अनुमान जताया जा रहा है जो
कि सटोरियों और बुकियों के लिए एक महोत्सव से कम नहीं है।
इस बार विश्व कप में कुल मैच 49 हैं। इसी शनिवार से
मैच चालू हो रहे हैं। ये तमाम मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होंगे। भारत-पाक
मैच को लेकर न केवल क्रिकेट के शौकीनों में अधिक उत्साह बना हुआ है बल्कि
सट्टाबाजार भी खासा उत्साहित नजर आ रहा है। उनका मानना है कि क्रिकेट के जुनून में
सबसे अधिक उन्माद अगर कोई भरता है तो वह भारत-पाक का मैच ही है। इसके चलते सट्टे
की रकम भी बढ़ जाती है।
सारी दुनिया से लगेगा सट्टा
इस बार भी हमेशा की तरह ही न केवल भारत के हर
हिस्से से जुए के शौकीन क्रिकेट पर सट्टेबाजी करेंगे बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश,
नेपाल, दुबई, शारजाह, बहरीन, अमरीका, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों से भी
बड़ी तादात में पंटर क्रिकेट विश्व कप पर हार-जीत को लेकर मोटी रकम का सट्टा
लगाएंगे।
एक बुकि के मुताबिक एक से सवा लाख करोड़ रुपए का
सट्टा लगने की उम्मीद से बाजार में खासा उत्साह का माहौल है। उसने बताया कि हर मैच
खत्म होने के बाद अगले दिन ही वलण याने की बुकियों और पंटरों के बीच लेन-देन हो
जाएगा ताकि रकम किसी भी स्तर पर न फंसे। बाजार में रकम बनी रहेगी और लोगों को बाद
में एकमुश्त हार-जीत के लिए मोटी रकम देने से बचाव हो जाएगा। इस तरह से बुकियों का
पैसा डूबने के खतरे भी कम हो जाएंगे।
यह पूछने पर कि हर दिन के वलम से खतरा कैसे कम
होगा, इस बुकि ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जो पंटर छोटी रकम ही चुकाने में
सफल नहीं होगा, उसका सौदा अगली बार बुकि नहीं लेगा। वह विश्व कप खत्म होने के बाद
उस असफल खेली या पंटर से अपनी रकम वसूलने के लिए कोशिश करेगा लेकिन तब तक तो उसकी
कम ही रकम फंसी होगी।
सट्टे का अर्थशास्त्र
पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा
रहा है, जिस पर लगभग 1,500 से 2,000 करोड़ रुपए तक का सट्टा लगेगा।
सट्टाबाजार का अनुमान है कि इस बार हर मैच पर
तकरीबन 2,000 करोड़ रुपए का सट्टा लगेगा। क्वार्टर फाईनल के हर मैच पर यह रकम बढ़
कर 3,000 से 3,500 करोड़ रुपए तक हो जाएगी। सेमी फाईनल में यह 5,000 हजार करोड़
रुपए तक के आंकड़े को छू सकती है तो फाईनल मैच में यही रकम दुगुनी याने 10 हजार
करोड़ रुपए तक जो पहुंचेगी।
क्वार्टर फाईनल से फाईनल तक की यात्रा में जब भी
भारत-पाक की सीधी भीड़ंत होगी, तब सट्टाबाजार के लिए एक नई दीवाली होगी। हर बार कम
से कम 500 से 2,000 हजार करोड़ रुपए का इजाफा कारोबार में होने की संभावना बन
जाएगी।
सट्टे में सेशन
जबसे क्रिकेट में एक दिवसीय मैचों का सिलसिला शुरू
हुआ है, तबसे सेशन नाम की नई तरकीब सट्टे को और बेहतर बनाने के ले ही इजाद हो चुकि
है। बता दें कि 15 ओवर के एक सेशन पर इवन मनी का खेल चल रहा है। इसका मतलब यह हुआ
कि 50 ओवर के मैच में पहले 15 मैच में कौन सी टीम कितना अच्छा स्कोर तैयार करती
है, इनके रनों की संख्या और आऊट होने वाली खिलाड़ियों की संख्या पर सट्टा हो रहा
है। इस बार के विश्व कप में सट्टेबाजों द्वारा सेशन पर खासा जोर रहेगा।
सट्टाबाजार सूत्रों के मुताबिक दूसरा सेशन 16 से 30
ओवर का होता है। उस पर अच्छी रकम इस बार लगेगी क्योंकि दूसरे सेशन में काफी बदलाव
होते हैं।
उसके बाद लंबी पारी याने पूरे 50 ओवर पर हार-जीत को
लेकर सट्टा लगता है। सटोरियों का मानना है कि लंबी पारी के सट्टे में लोग खासी
दिलचस्पी दिखाते हैं क्योंकि वे इस परंपरागत तरीके में अधिक भरोसा करते हैं। छोटे
पंटर तो लंबी पारी में ही अधिक दांव लगाते हैं।
कल पढ़ें : क्रिकेट विश्व कप सट्टे के बुकियों का सुरक्षा कवच
कप की भाव सूची
खिलाड़ी देश
|
भाव (रुपए में)
|
ऑस्ट्रेलिया
|
2.05
|
दक्षिण अफ्रिका
|
3
|
न्यूजीलैंड
|
5.75
|
भारत
|
11.50
|
इंग्लैंड
|
12
|
श्रीलंका
|
18
|
पाकिस्तान
|
27
|
वेस्टइंडीज
|
35
|
बांग्लादेश
|
500
|
संयुक्त अरब अमीरात
|
2,000
|
स्कॉटलैंड
|
2,000
|
अफगानिस्तान
|
2,000
|
आयरलैंड
|
2,000
|
ज़िम्बाब्वे
|
2,000
|
Comments
Post a Comment