कानूनी विवादों में फंसे एक्टर सलमान खान के खिलाफ एक केस और फाइल हुआ है। यह करीब चार महीने पहले घटी घटना को लेकर दर्ज किया है।
4 नवंबर 2014 को सलमान खान फ्लाइट में सफर कर रहे थे। उनके साथ रविंद्र द्विवेदी नाम का एक अन्य शख्स भी यात्रा कर रहा था। अचानक सलमान और रविंद्र के बीच बहस छिड़ गई।
इस दौरान सलमान ने अपने बॉडीगार्ड को रविंद्र पर हमला करने को कहा। सलमान ने बॉडीगार्ड को यह भी कहा कि वह रविंद्र से डोक्युमेन्ट्स छीन ले। कथित तौर पर रविंद्र के पास दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे के एक्सीडेंट मामले के पेपर्स थे।
अंधेरी (मुंबई) मेट्रोपोलिटन कोर्ट नं. 66 ने केस फाइल करते हुए एयरपोर्ट पुलिस को मामले की छानबीन करने को कहा।
कोर्ट के आदेश के अनुसार, एयरपोर्ट पुलिस IPC की धारा 156 (3) के तहत मामले की जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment