विवेक
अग्रवाल की मुंबई के डांस बारों में काम करने वाली बारबालाओं की जिंदगी में झांकने
के बाद लिखी पुस्तक “बांबे बार” पर चारों तरफ खासी बहस और बातें हो रही हैं।
इसी
कड़ी में इंदौर के आर्ट कैफे द रिफिंग कल्ट में जस्ट स्टोरी टेलर और कॉफीनेटेड
कनर्वशंस द्वारा आयोजित खुली बातचीत में अपनी किताब के अलावा मुंबई अंडरवर्ल्ड पर
ढेरों बातें कीं।
विवेक
अग्रवाल ने अपनी पत्रकारिता से लेखक बनने तक की यात्रा के बारे में एक तरफ जहां
विस्तार से बताया, वहीं बारबालाओं के साथ अपने रूहानी रिश्तों पर भी खुल कर बातचीत
की।
राधाकृष्ण प्रकाशन के
फंडा इंप्रिंट से आई पुस्तक बांबे बार के कुछ किस्से भी सुनाए। युवजन के मन में
तमाम सवाल उठते रहे जो कि उन्होंने मौका मिलते ही पूछ भी लिए और विवेक अग्रवाल ने
सबके जवाब भी दिए।
#JustStoryTeller #Indore #BombayBar #Book #MumBhai #MumBhaiReturns #KhelKhallas
#DawoodIbrahim #Bargirls #DanceBar #Barbala #KaffeinatedKonversations #OpenMike
#Event #इंदौर #बांबेबार #मुंभाई #बारबाला #दाऊदइब्राहिम #ISI #Pak #किताब
Comments
Post a Comment