विरार के अर्नाला रिसॉर्ट में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा, 53 लोग गिरफ्तार
अर्नाला पुलिस ने शनिवार की रात राजोडी समुद्र किनारे एक रिसॉर्ट में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मार कर 53 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एक ऑस्ट्रेलियन बैंक के साथ धोखाधड़ी की है।
जानकारी के अनुसार अर्नाला पुलिस को शनिवार रात गुप्त सूचना मिली कि राजोडी समुद्र किनारे स्थित एक रिसॉर्ट में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है। जिसके बाद देर रात पुलिस ने रिसॉर्ट पर छापेमारी कर 53 लोगो को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि ये लोग ऑस्ट्रेलिया के पे पाल बैंक के ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करते थे।
पुलिस ने कॉल सेंटर से लगभग 20 लाख का माल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 13 युवतियों का समावेश है जो पंजाब, दिल्ली व हरियाणा की रहने वाली हैं।
डीसीपी सुहास बावचे ने बताया कि अर्नाला पुलिस की अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है ।
हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस को न्यायालय से आरोपियों की 3 दिन की पुलिस कस्टडी मिली हैं |
BYTE - सुहाष बावचे ( डीसीपी जोन 2 और 3 )
Comments
Post a Comment