डॉ अलका अग्रवाल सिगतिया के व्यंग्य संग्रह मेरी तेरी सबकी का भव्य विमोचन

परसाई मंच, भवन्स कल्चरल सेंटर तथा वाजाल मुंबई के तत्वावधान में रचनाकार डॉ. अलका अग्रवाल सिगतिया के व्यंग्य संग्रह 'मेरी तेरी सबकी' के विमोचन अवसर पर 7 जनवरी 2024 की शाम एसपी जैन ऑडिटोरियम मूर्धन्य हस्तियों के सानिध्य में सज गई। देश के जाने-माने साहित्यकार, अभिनेता, समाजसेवी, उद्योगपति इत्यादि इस विमोचन के साक्षी बने। 

इस मौके पर देश की प्रख्यात लेखिका सूर्यबाला जी ने आशीर्वचन दिया। विशेष उपस्थिति उद्योगपति एवम समाजसेवी अनिल मुरारका की रही। 

 कबीर गायन शशिभूषण समद ने किया, जिसका संगीत शुभ्रदीप ने दिया। गीत 'मेरी तेरी सबकी' का गायन प्रख्यात गायिका डॉ शैलेष श्रीवास्तव ने किया। पुस्तक चर्चा की डॉ प्रेम जन्मेजय, हूबनाथ पांडेय, हरि मृदुल और सतीष पांडे ने। 

बनारस घराने की गायिका पद्मश्री सोना घोष तथा विख्यात लेखक डा. हरीश नवल ने शुभकामना संदेश दिए। 

किताब मेरी तेरी सबकी की रचनाओं का पाठ विख्यात साइन अभिनेता दिनेश शाकुल, अनूप सोनी और कनुप्रिया शंकर पंडित ने किए।

किताब की एक रचना पर आधारित नाटक की प्रस्तुति वंदना सेन गुप्ता, अज़ान और कृपाल ने को।
 कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन सुविख्यात कवि शायर मंच संचालक देवमणि पांडे ने किया। इस कार्यक्रम का संयोजन लेखक पत्रकार विवेक अग्रवाल ने किया।

 इस अवसर पर राजेन्द्र गुप्ता, विमल मिश्र, सुदर्शना द्विवेदी, अरुण माहेश्वरी, कुलदीप सिंग, चित्रा देसाई, शशी शर्मा, हरीश पाठक सहित तमाम प्रबुद्ध हस्तियों ने शिरकत की। 

इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग रहा डॉ संजीव कुमार, अभिलाष अवस्थी, संध्या गुप्ता का।

Comments