जयपुर प्रवासी संघ का पतंगोत्सव एवं सुरीलो राजस्थान

- जागरूक टाइम्स के संपादक नीरज दवे को मां सरस्वती सम्मान
- समारोह गोरेगांव के बांगुर नगर िस्थत विष्णु हनुमान ग्राउंड में प्रस्तावित

मुंबई। जयपुर प्रवासी संघ रविवार 7 जनवरी को मुंबई में 17वां वार्षिकोत्सव मनाने जा रहा है। इस अवसर पर पतंग महोत्सव एवं सुरीलो राजस्थान का भव्य कार्यक्रम आयोज्य है। कार्यक्रम जनवरी रविवार को विष्णु हनुमान ग्राउंड, महाराजा अग्रसेन मार्ग, बांगुर नगर, गोरेगांव (पश्चिम) में प्रस्तावित है। जिसमें दोपहर 1.30 बजे से पतंगबाजी की शुरुआत होगी। 
शाम 5.45 बजे से स्वागत एवं सम्मान समारोह, सायं 7.30 बजे से सुरीलो राजस्थान एवं रात्रि 8.15 बजे से भोजन प्रसादी का समय िनर्धारित है। 

सुरीलो राजस्थान कार्यक्रम में प्रसिद्ध राजस्थानी कलाकार सीमा मिश्र एवं सतीश देहरा लोक संगीत की रंगारंग प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर मेले का भी आयोजन िकया जाएगा। महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि अमरावती की सांसद श्रीमती नवनीत राणा उपस्थित रहेंगी। 

बतौर विशेष अतिथि विधायक रवि राणा, विधायक एड. आशीष शेलार, विधायक श्रीमती विद्य‍ा ठाकुर, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक भागचंद टाकड़ा, विधायक शत्रुघ्न गौतम, िवधायक डा. शीला भील, विधायक पराग अलवनी, विधायक प्रकाश सूर्वे, महाराष्ट्र भाजपा महासचिव विजय चौधरी एवं अनिल लोढ़ा उपिस्थत रहेंगे।  

प्रतिभाओं का सम्मान
जयपुर प्रवासी संघ के संस्थापक अध्यक्ष एवं गवर्निंग संरक्षक कृष्ण कुमार राठी ने बताया िक पतंग महोत्सव के अवसर पर प्रतिभाओं को सम्मानित िकया जाएगा। मनमोहन गोयनका को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित िकया जाएगा।
 
सुनील कोठारी को जयपुर श्री, अनुराधा माहेश्वरी एवं दीपक मुकुट को जयपुर गौरव प्रदान िकया जाएगा। इसी दौरान नरेंद्र हीरावत का संरक्षक के रूप में सम्मान िकया जाएगा। राठी ने बताया िक जागरूक टाइम्स के संपादक नीरज दवे, सरिता राठौड़, अभिषेक दाधीच एवं वत्सल माहेश्वरी को मां सरस्वती पुरस्कार प्रदान ि‌कया जाएगा।

Comments