व्हाईट टाईगर: काजी एस कमर (पूर्व एसी) मुंबई कस्टम मुख्यालय में श्रीमती श्रद्धा जोशी, कमिश्नर कस्टम्स, ऑडिट के साथ

नई प्रकाशित पुस्तक "व्हाईट टाईगर" के नायक काजी एस कमर (पूर्व एसी), किताब के लेखकों विवेक अग्रवाल और इंद्रजीत गुप्ता के साथ मुंबई कस्टम मुख्यालय में 07 जनवरी 2026 को गए। 

लौटते समय उनकी मुलाकात श्रीमती श्रद्धा जोशी, आईआरएस, कमिश्नर कस्टम्स, ऑडिट से हो गई। काजी कमर ने उन्हें किताब भेंट की। 

श्रीमती जोशी किताब पाकर बेहद प्रसन्न हुईं। उससे अधिक वे श्री कमर से मिलकर खुश हुईं। कस्टम विभाग पर किताब व्हाइट टाईगर को लेकर उन्होंने बहुत खुशी जताई।
 #whitetiger #book #qazisqamar #custom #goldsmuggling #india #vivekagrawal #indrajeetgupta

Comments