व्हाईट टाईगर: मुंबई कस्टम मुख्यालय में श्री नीतीश कुमार सिन्हा, आईआरएस, चीफ कमिश्नर, कस्टम्स मुंबई, जोन-I से मुलाकात

व्हाईट टाईगर
नई प्रकाशित पुस्तक व्हाईट टाईगर के नायक काजी एस कमर (पूर्व एसी), लेखकों विवेक अग्रवाल और इंद्रजीत गुप्ता के साथ मुंबई कस्टम मुख्यालय 07 जनवरी को गए। 

श्री नीतीश कुमार सिन्हा, आईआरएस, चीफ कमिश्नर, कस्टम्स मुंबई, जोन-I से मुलाकात हुई। 

काजी कमर ने उन्हें किताब भेंट की। श्री सिंहा ने कहा कि पुस्तक पहले ही उन्हें प्राप्त हो चुकी है। कस्टम विभाग पर आई यह किताब देख कर बेहद खुश हैं।
 #whitetiger #book #qazisqamar #custom #goldsmuggling #india #vivekagrawal #indrajeetgupta

Comments